Maharajganj

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए 140 मामलो में 23 का मौके पर निस्तारण, नाली निर्माण में विलम्ब होने पर डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतन रोका

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस नौतनवा तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  सम्पूर्ण समाधान दिवस पर  कुल 140 मामले पेश आये जिसमें 23 मामलों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष मामलों के लिए जिलाधिकारी  ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय में वादों को निस्तारित  करें।उन्होंने कहा कि निस्तारण पारदर्शी तरीके से और नियमानुसार होना चाहिए। तहसीलदार नौतनवां ने बताया कि जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार  भूमि विवाद के 02 मामलों में राजस्व और पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर प्रकरण को निक्षेपित किया गया। शेष विभागों को भी जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। नौतनवा ब्लॉक के शिवपुरी ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के प्रकरण में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य को एक सप्ताह में शुरू करने और ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग की भी शिकायतों के संदर्भ में सभी प्रकरणों को एक माह के भीतर निक्षेपित करने हेतु कड़ा निर्देश दिया सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ सोमेंद्र मीणा, एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा, तहसीलदार नौतनवा अमित सिंह व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल